Tuesday, January 14, 2014

जब राहुल की कार का पेट्रोल हुआ खत्म

rahul gandhi car runs short of fuel
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में उस समय चूक हो गई, जब अलाप्पुझा के पास मनकोंबू में उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया।

सोमवार को राहुल अपनी आधिकारिक कार में केरल के गृहमंत्री रमेश चेनिथाला के साथ यात्रा कर रहे थे। उसी समय छंगाबासेरी-अलाप्पुझा रोड़ पर मनकोंबू के पास ड्राइवर ने देखा कि कार का फ्यूल लेवल काफी नीचे चला गया है।

कार को अगले पेट्रोल पंप पर रोका गया और ईंधन भरवाया गया। राहुल गांधी राज्य के यूथ कांग्रेस द्वारा आयोजित 'केरल यात्रा' में भाग लेकर एयरपोर्ट लौट रहे थे।

इधर कांग्रेस संगठन में अब युवा चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी देने की कसरत तेज हो गई है। राहुल गांधी ने खासकर अपनी युवा बिग्रेड के सिपहसलारों को राज्यों में कांग्रेस की कमान सौंप दी है।

सोमवार को सबसे पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी कारपोरेट मामलों के केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को दी गई।

अब उत्तराखंड, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों में प्रदेश कांग्रेस का चेहरा बदला जाना भी करीब-करीब तय है। उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होना बाकी है। वहां राज्य के मंत्री यशपाल आर्य हैं।

No comments:

Post a Comment