Tuesday, January 14, 2014

'मोदी को जिताएं, आप को वोट देंगे हाथ को मिलेगा'

kiran bedi in haridwar
अपने पिता की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंची टीम अन्ना की सदस्य पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील की है।

फायदा कांग्रेस को ही मिलेगा
किरण बेदी ने कहा कि गठबंधन की सरकारें देश को ले डूबेंगी। कांग्रेस को वोट नहीं किया जाना चाहिए। यदि आम आदमी पार्टी (आप) को वोट करते हैं तो उसका फायदा कांग्रेस को ही मिलेगा।

सोमवार सुबह 11 बजे किरण बेदी अपने परिजनों के साथ पिता प्रकाशलाल घई की अस्थियां लेकर हरकी पैड़ी पहुंची। पुरोहित आशीष गौतम ने कर्मकांड संपन्न कराए।

गठबंधन की सरकारें देश को ले डूबेंगी

किरण बेदी के भतीजे अतुल घई ने अस्थियां विसर्जित कर पुरोहित पूरणचंद गौतम के घर पहुंच बही में नाम दर्ज कराया। इसके बाद किरण बेदी डामकोठी पहुंची। यहां पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकारें देश को ले डूबेंगी।

देश को स्थिर सरकार चाहिए। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर अच्छा काम किया है। प्रधानमंत्री के तौर पर भी देश को उनसे उम्मीदें हैं।

जब उनसे भाजपा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी पार्टी में शामिल होने से इनकार किया। कहा कि वह किसी पार्टी का नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रही हैं। इस समय देश के मतदाताओं के पास कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका है।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment