Tuesday, January 14, 2014

बौखलाए अखिलेश ने 'बंद' कराए दो चैनल

akhilesh yadav blocks two channels in up
अखिलेश यादव ने मीडिया पर आग उगलने के अगले दिन ही शनिवार को दो टीवी चैनलों को ही यूपी में ब्लैक आउट करवा दिया।

अपना दल की राष्ट्रीय महासचिव अनुप्रिया पटेल ने इसकी निंदा करते हुए मनोरंजन कर मंत्री पवन पांडेय को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री भी सत्ता के मद में चूर होकर अलोकतांत्रिक रवैया अपना रहे हैं।

पटेल ने आरोप लगाया कि प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया तो उनके चैनल भी बंद करवा दिए जाएंगे।

टाइम्स नाऊ और इंडिया न्यूज बंद
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में केबल टीवी चलाने वाले दो प्रमुख डेन व डिजि केबल ऑपरेटर हैं। इन दोनों ऑपरेटरों के केबल पर दोपहर 12 बजे के बाद से टाइम्स नाऊ व इंडिया न्यूज चैनल का प्रसारण बंद हो गया।

सूत्रों के अनुसार केबल ऑपरेटरों के पास शनिवार सुबह फोन आया और इन चैनलों के प्रसारण बंद करने के लिए कहा गया। इसी के बाद प्रसारण ठप कर दिया गया।

हालांकि, डेन संचालक योगेश ने कहा कि किसी भी न्यूज चैनल का प्रसारण बंद नहीं किया गया है। यदि किसी इलाके में यह नहीं आ रहे हैं तो यह उस इलाके की तकनीकी दिक्कत हो सकती है।

विपक्ष ने घेरा
मुख्यमंत्री के इस कदम पर विपक्ष ने उन्हें घेर लिया है। सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी का कहना है कि यह एक निंदनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि अगर चैनल शिकायत दर्ज करता है, तो इस पर कड़ी कार्रवाई होगी।

बताते चलें कि पिछले दिनों सैफई महोत्सव पर निगे‌टिव कवरेज करने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया को जमकर कोसा था। उन्होंने कहा था कि मीडिया ने महोत्सव का दुष्प्रचार किया है। उन्होंने एक पत्रकार को उनसे और नेताजी से माफी मांगने की भी बात कही थी।

No comments:

Post a Comment