Tuesday, January 14, 2014

विवादों में फंसी केजरीवाल की टोपी

kejriwal cap in controversy
आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की टोपी अब विवादों के घेरे में आ गई है। बुढ़ाना के अधिवक्ता एहतेशाम सिद्दीकी ने केजरीवाल को नोटिस भेजकर पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू को टोपी पर लगाने को गलत ठहराया है।

तर्क है कि सर्वसमाज के लोग टोपी पहनकर धार्मिक और सामाजिक कार्य करते हैं। टोपी से झाडू का चुनाव चिह्न हटाने की मांग की गई है।

पढ़ें, 'बेनी के दिमाग का इलाज कराए कांग्रेस'

बुढ़ाना निवासी एहतेशाम सिद्दीकी ने अपने अधिवक्ता सुरेश चंद्र गर्ग के माध्यम से सोमवार को अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी किया। सिद्दीकी का कहना था कि आप के सदस्य नाव नुमा टोपी पर झाड़ू का चुनाव चिह्न प्रयोग कर रहे हैं। टोपी हिंदू, मुस्लिम, इसाई और अन्य सभी धर्मों में सम्मान का प्रतीक है।

सामाजिक कार्यों में भी टोपी को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। ऐसे में झाड़ू का निशान टोपी पर बनाकर उसे पहनना अच्छा नहीं है। ऐसे कृत्य से सामाजिक मूल्यों के गिरने की तीव्र संभावना पैदा हो गई है।

15 दिन के अंदर टोपी से झाड़ू का निशान हटाने के लिए कहा गया। जवाब नहीं मिला तो सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने की चेतावनी भी दी गई है।

No comments:

Post a Comment