Monday, January 13, 2014

बसपा अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव

no prepoll tie up says bsp
चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावना को नकारते हुए बसपा का कहना है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी।

पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बसपा के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की खबरों को आधारहीन करार दिया और कहा कि पार्टी की हमेशा से नीति अकेले चुनाव लड़ने की रही है।

मिश्रा ने कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन की अटकलें केवल मीडिया में ही लग रही हैं। पार्टी की हमेशा से अपने दम पर चुनाव लड़ने की नीति रही है। इस वक्त ऐसी कौन सी आफत आ गई जो पार्टी को अपनी नीति बदलनी पड़े।

चुनाव पूर्व गठबंधन का कोई फैसला नहीं लिया गया है और पार्टी अकेले दम पर 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है।

चुनाव बाद गठबंधन किए जाने पर पार्टी महासचिव ने कहा कि वह अभी इस मसले पर कोई भी टिप्पणी करने की हालत में नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख मायावती 15 जनवरी को अपने 58वें जन्मदिन पर लखनऊ में आयोजित रैली में चल रही अटकलों को साफ कर देंगी।

No comments:

Post a Comment