Tuesday, January 14, 2014

मकान मा‌लकिन ने छात्रा को बंद किया, लुट गई इज्जत

minor girl raped in delhi
दिल्ली के संगम विहार इलाके में सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है मकान मालकिन सरूपी ने छात्रा को कमरे में जबरदस्ती बंद कर दिया। इसके बाद किराएदार रंजीत कुमार ने उससे दुष्कर्म किया।

पेशे से इंटीरियर डिजाइनर रंजीत (32) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मकान मालकिन की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय क्षमा (परिवर्तित नाम) संगम विहार के जी-ब्लॉक में रहती है। मकान में कई और भी किराएदार रहते हैं। दो दिन पहले सरूपी ने छात्रा को दोपहर करीब एक बजे बहाने से घर में बुलाया और उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद रंजीत ने उससे रेप किया। मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद छात्रा डिप्रेशन में चली गई है। वह किसी से बात नहीं कर रही है।

No comments:

Post a Comment