Tuesday, January 14, 2014

मांग बढ़ने से फिर महंगा हुआ सोना

gold priec rise hike again
बाजार में एक बार फिर मांग बढ़ने से सोना महंगा हो गया है। सोने की कीमत पिछले दिनों से लगातार बढ़ रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी और शादी-ब्याह के सीजन के मद्देनजर थोक बाजार में खरीदारी बढ़ने से दिल्ली सराफा बाजार में सोना 200 रुपये मजबूत होकर 30,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

औद्योगिक मांग बढ़ने से चांदी भी 320 रुपये की तेजी लेकर 45,120 रुपये प्रति किलो हो गई। सोने की रिकवरी का असर गिन्नी पर नहीं हुआ और आठग्रामी गिन्नी के भाव 25,100 रुपये प्रति पर टिके रहे। चांदी सिक्का लिवाली 85,000 और बिकवाली 86,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

न्यूयार्क में सोने के भाव 0.30 फीसदी बढ़कर 1,252.40 डॉलर प्रति औंस हो गए। चांदी 1.17 फीसदी ऊपर 20.41 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।

No comments:

Post a Comment