Sunday, December 29, 2013

केजरीवाल बोले, ‘डरें नहीं मैं कोई भूत-प्रेत नहीं हूं'

Kejriwal order to Secretariat offical
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को सचिवालय में दिल्ली सरकार के अधिकारियों को दो टूक कहा, 'डरें नहीं।
मैं कोई भूत-प्रेत नहीं हूं। किसी के पीछे नहीं पड़ूंगा। ज्यादातर लोग ईमानदार हैं। ईमानदारी से काम करें। अगर पहले कभी गलती हुई है तो उसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ें।
जो गलतियां पहले हुई हैं, उसे बाद में सोचेंगे क्या करना है।' मसलन यह साफ नहीं किया कि पुराने भ्रष्टाचार या गलतियों का क्या होगा।
केजरीवाल ने कहा कि जनता, राजनेता और ब्यूरोक्रेसी मिल जाएं तो दुनिया के सामने मिसाल पेश कर सकते हैं। ईमानदार अधिकारियों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
धड़ल्ले से जनता के हित में काम करें। अभी तक ईमानदारी से काम करने वालों को साइड लाइन कर दिया जाता था। यह परंपरा खत्म होगी जो ईमानदारी से काम करेगा, उसे रिवार्ड मिलेगा।
साथ मिलकर काम करेंगे तो भ्रष्टाचार मिटेगा और तस्वीर बदलेगी।
अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने की नसीहत सरकार के नए मुखिया के सचिवालय आगमन से पूर्व ही सभी विभागों को सूचना दी गई थी कि उप सचिव, अतिरिक्त सचिव व आयुक्त स्तर से ऊपर के अधिकारी संबोधन कार्यक्रम में शामिल हों।
इससे सचिवालय का ऑडिटोरियम अधिकारियों से खचाखच भरा हुआ था। यहां पहुंचकर केजरीवाल ने सभी को परिचय किया।
फिर दस मिनट के भाषण में साफ किया कि काम की गति बढ़ाएं जो वादे आप पार्टी ने किए हैं, उसे पूरा करने के लिए घोषणा पत्र को बारीकी से पढ़ें।
उसे क्रियांवित करने की तैयारी में जुटें। मुख्य सचिव डीएम स्पोलिया ने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है। सहयोग करेंगे तो काम अच्छा हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment