Sunday, December 29, 2013

रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती हमला, 14 मरे

Terrorist attack in russia
दक्षिणी रूस के वोल्गोग्राद शहर में एक रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती बम हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं और करीब 50 लोग घायल हुए हैं।
धमाका वोल्गोग्राद-1 स्टेशन पर भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे हुआ। रूस की चरमपंथ विरोधी समिति ने कहा है कि एक आत्मघाती हमलावर महिला को इस धमाके के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।
इसी साल अक्तूबर में भी एक संदिग्ध महिला आत्मघाती बम हमलावर ने वोल्गोग्राद में एक बस पर हमला किया था जिसमें छह लोग मारे गए थे।
रूस चरमपंथी समूहों की हिंसात्मक गतिविधियों को लेकर खासा चिंतित है क्योंकि छह हफ़्ते में ही सोची शहर में 2014 के शीतकालीन ओलंपिक खेल होने वाले हैं।
हाल के वर्षों में उत्तरी कॉकेशस क्षेत्र में इस्लामी चरमपंथ के उभार के कारण कई हमले हुए हैं। चरमपंथियों ने रूस के कई बड़े शहरों को भी निशाना बनाया है।रूस सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।
वोल्गोग्राद मॉस्को से 900 किमी दक्षिण में, उत्तरी कॉकेसस से 650 किमी उत्तर में और सोची से 700 किमी दूर उत्तर पूर्व में स्थित है। विवार को हुए इस विस्फोट की अभी किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
टीवी फुटेज में स्टेशन के पास खड़ी एंबुलेंस के पास मृतकों के शव पड़े दिखाई दे रहे थे। जुलाई में चेचेन विद्रोही नेता दोकु उमारोफ़ ने ऑनलाइन विडियो पोस्ट करके इस खेल आयोजन को रोकने के लिए चरमपंथियों से अपनी पूरी ताक़त झोंक देने की अपील की थी।

No comments:

Post a Comment