Sunday, December 29, 2013

मशहूर अभिनेता फारुख शेख का निधन

farooq sheikh died
दुबई में दिल का दौरा पड़ने से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता फारुख शेख का निधन हो गया। वह 65 साल के थे।
दुबई में दिल का दौरा पड़ने के बाद फारुख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, उनको बचाया नहीं जा सका।
फारुख ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दीं। उन्होंने बाजार, उमराव जान, कथा, गरम हवा और चश्मेबद्दूर जैसी फिल्मों में काम करके अपने बेमिसाल अभिनय की छाप छोड़ी।
फ़ारूक़ शेख गायिका आशा भोसले के कॉन्सर्ट के सिलसिले में परिवार के साथ दुबई गए थे। उन्हें समानांतर सिनेमा के दौर का अहम अभिनेता माना जाता है।
फ़ारूक़ शेख के निधन पर अभिनेता अमिताभ बच्चन भी दुखी हैं. उन्होंने फ़ेसबुक पर अपने शोक संदेश में कहा है, "अभी फ़ारूक़ शेख के निधन की ख़बर मिली।
यक़ीन नहीं हो रहा है कि वे चले गए हैं. वे एक अद्भुत साथी थे, उनमें कोई दिखावा नहीं था. उनके काम और उनके आचरण में ख़ास ईमानदारी थी जो मुश्किल से ही किसी में मिलती है.।

No comments:

Post a Comment