Sunday, December 29, 2013

बिना बेल्ट पहने गया तो निर्वस्त्र कर क्लास में घुमाया

Cruelty with school student in up
संवेदनहीनता की हद पार करते हुए एक पब्लिक स्कूल में मासूम छात्र को छोटी सी गलती पर निर्वस्त्र कर क्लास में घुमाया गया। घटना से आहत छात्र की दादी की शिकायत पर शनिवार को बीएसए ने नगर शिक्षाधिकारी को जांच सौंपी है।
पीड़ित छह वर्षीय छात्र शहर के सीताकुंड स्थित एक पब्लिक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ता है। परिजनों के मुताबिक बच्चा 27 दिसंबर को बेल्ट पहने बिना स्कूल चला गया था।
इससे नाराज शिक्षिका ने बच्चे की पैंट उतरवाकर पूरे क्लास रूम में घुमाया। इस घटना से बच्चा सहम गया है।
जब छात्र की दादी ने बच्चे के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़न की शिकायत विद्यालय प्रबंधक से की तो वे शिक्षिका पर कार्रवाई के बजाए उसके बचाव में उतर आए। प्रबंधक ने घटना को छोटी सी बात कहकर मामला टाल दिया।
इससे नाराज छात्र की दादी ने मामले की शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए पुलिस को भी तहरीर देंगी।
स्कूल के निदेशक रमेश तिवारी ने बताया कि शिकायत मिलते ही आरोपी शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्हें स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक बच्चे की पैंट में पिन लगा था जिसके खुलने से उसकी पैंट गिर गई थी।

No comments:

Post a Comment