Sunday, December 29, 2013

शपथग्रहण के दौरान नारेबाजी करने वाला सिपाही सस्पेंड

Delhi constable suspend
रामलीला मैदान में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उस समय हंगामा मच गया, जब वहां सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के अधीन करने की मांग कर दी।
उसकी यह मांग करते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने सिपाही को दबोच लिया। सिपाही को पकड़ते ही पीछे बैठे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उसके बचाव में खड़े हो गए। जब पुलिसकर्मी उसे मैदान से बाहर ले जाने लगे तो कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया।
शोर शराबा होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांत रहने की अपील की। सिपाही की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई।
वह मूलत: राजस्थान का रहने वाला है और वर्ष 2010 में दिल्ली पुलिस में बतौर सिपाही भरती हुआ था। आला अधिकारियों ने चौथी बटालियन में तैनात इस सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं।

No comments:

Post a Comment