Sunday, December 29, 2013

ट्रेन में लगी भीषण आग, 23 की मौत

fire in nanded express
बंगलूरू से नांदेड़ जा रही ट्रेन नांदेड़ एक्सप्रेस की एसी बोगी में भीषण आग लगने से कम से कम 23 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। इस हादसे में आठ यात्री गंभीर रूप से झुलस गए।
दुर्घटना शनिवार तड़के लगभग साढ़े तीन बजे आंध्रप्रदेश के अनंतपुरम के पास पुट्टापर्थी और धर्मावरम के बीच हुई। एक्सप्रेस की सेकेंड एसी बोगी ‍बी-1 में सबसे पहले आग भड़की। जलकर खाक हुई इस बोगी में 72 यात्री सवार थे।
रिपोर्टों के मुताबिक, बोगी में आग लगी देख कुछ लोग ट्रेन से कूद गए।
बीबीसी के अनुसार, दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता सीएस गुप्ता ने हादसे में कम से कम 23 लोगों के मरने की पुष्टि की है जिनमें दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को पुट्टापर्थी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रवक्ता का कहना है कि आग बहुत तेजी से फैली और इसके सही कारणों का पता नहीं चला है। उनका कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। अंधेरा, कुहरा और धुएं की वजह से राहत कार्य में बाधाएं आ रही हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है।

No comments:

Post a Comment