Sunday, December 29, 2013

छेड़छाड़ के आरोपी राजनयिक ने देश छोड़ा

molestation and threaten alligation on diplomate
महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में फंसे बहरीन के राजनयिक देश छोड़कर चले गए हैं।
बहरीन के कौंसल जनरल मोहम्मद अब्दुल अजीज अल खाजा के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया था।
खाजा जिस हाउसिंग सोसायटी में रहते थे, उसकी महिला मैनेजर ने अपनी नई शिकायत में उन पर उसे जान से मारने की धमकी देने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया। इससे पहले इस माह की शुरुआत में पीड़िता ने राजनयिक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था।
एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कृष्णा प्रकाश ने बताया कि महिला मैनेजर के साथ छेड़छाड़ और धमकाने के आरोपी बहरीन के राजनयिक खाजा शनिवार को देश छोड़कर चले गए। राजनयिक छूट हासिल होने के चलते पुलिस ने खाजा को गिरफ्तार नहीं किया था।
उन्होंने बताया कि खाजा के खिलाफ दक्षिण मुंबई में नेपियन सी रोड पर स्थित हाउसिंग सोसायटी की महिला मैनेजर ने एक नई शिकायत दर्ज कराई थी। खाजा हाउसिंग सोसायटी की इमारत की चौथी मंजिल पर रहते थे।
महिला मैनेजर ने इस महीने की शुरुआत में खाजा के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। दर्ज कराई गई दूसरी शिकायत के अनुसार, बहरीन के राजनयिक बृहस्पतिवार को सोसायटी ऑफिस आए, जहां वह सोसायटी के चेयरमैन के साथ बात कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने मैनेजर की ओर अंगुली दिखाते हुए गाली गलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी। 49 वर्षीय पीड़िता मैनेजर ने अपनी पहली शिकायत में कहा था कि 9 दिसंबर को मरम्मत के लिए इमारत के एक एलीवेटर के बंद होने से खाजा अपना आपा खो बैठे थे।
उसको देखते ही खाजा ने एलीवेटर का दरवाजा काफी जोर से बंद किया। इस पर उसने खाजा से शांत रहने को कहा लेकिन राजनयिक नहीं रुके और ऑफिस में तोड़फोड़ करने लगे।
मैनेजर ने आरोप लगाया कि इस दौरान खाजा ने उसे छुआ और गंदी गालियां दीं। इसके उसने इसकी शिकायत मालाबार हिल पुलिस से की, जिसने प्रारंभिक जांच के बाद शिकायत दर्ज की।

No comments:

Post a Comment