Sunday, December 29, 2013

एशेज: इंग्लैंड के 4 बल्‍लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए

Ashes series: australia vs England in melbourne
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्‍ट भी बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।
इंग्लैंड के बल्‍लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी है और मेलबर्न में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी उनकी बल्‍लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही। उसके चार बल्‍लेबाज तो खाता ही नहीं खोल सके।
मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 231 रनों की चुनौती दी है और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं।
देखें- कैमरे की नजर से देखें 2013 की नायाब खेल की तस्वीरें
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।
जीत के बेहद करीब कंगारू
अभी दो दिन का खेल शेष है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 201 रन बनाने हैं और सभी 10 विकेट शेष हैं। क्रिस रोजर्स (नाबाद 18) और डेविड वार्नर (नाबाद 12) क्रीज पर बने हुए हैं।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और अंतिम विकेट के लिए ब्रैड हैडिन (65) और नाथन लियोन ने 40 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर दो सौ के पार पहुंचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 204 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 रन बनाए थे।
जेम्‍स एंडरसन ने चार और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन विकेट झटके। जबकि टिम ‌ब्रेसनेन को दो सफलता मिली।
सबसे तेज आठ हजार रन
दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत फिर अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। लेकिन कप्तान एलिस्टर कुक (51 रन) आउट होने पहले बल्‍लेबाज रहे। इसके बाद माइकल कारबेरी (12), जोई रुट (15) और इयान बेल (0) महज दो रन के अंतर पर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कुक का प्रदर्शन भले ही लचर रहा हो लेकिन कुक इसी के साथ 29 वर्ष की उम्र में 8000 टेस्ट रन पूरे करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए।
इसके बाद इंग्लैंड का मध्य क्रम बुरी तरह से फ्लॉप रहा और उसने सिर्फ 48 रन के अंदर छह विकेट गंवा ‌दिए।
इंग्लैंड के चार बल्‍लेबाज खाता ही नहीं खोल सके।
लियोन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
फिरकी गेंदबाज नाथन लियोन ने 50 रन देकर पांच विकेट झटके। जबकि तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को तीन सफलता मिली।
Kevin Pietersen








लियोन के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही उन्होंने टेस्ट विकेट लेने के मामले में 100 विकेट पूरे कर लिए।

No comments:

Post a Comment