डरबन टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया की हालत बेहद खराब हो गई और वह मैच में हार टालने के लिए संघर्ष कर रही है।
खराब रोशनी के कारण समय से पहले मैच को खत्म किए जाने के समय भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (32) और विराट कोहली (11) बने हुए थे। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 98 रन पीछे है। (लाइव स्कोरकार्ड)
बारिश के खलल के बीच मेजबान टीम ने भारत से पहली पारी के आधार पर 166 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे।
आज के खेल में जहां जैक्स कैलिस (115) ने अपने करियर का 45वां शतक ठोका। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 138 रन देकर छह विकेट हासिल किए।
भारत की बेहद खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका से 166 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी को उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।
पहली पारी में महज तीन रन से शतक से चूक गए मुरली विजय (6) जल्द ही आउट हो गए। उन्हें वर्नोन फिलेंडर ने पारी के छठे ओवर में ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराकर चलता किया।
देखें- कैमरे की नजर से 2013 की खेल तस्वीरें
इसके बाद शिखर धवन (19) भी चलते बने। धवन और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।
जडेजा के शिकार बने कैलिस
खेल के चौथे दिन पांच विकेट पर 299 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम के लिए जैक्स कैलिस ने डेल स्टेन के साथ छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों के मनोबल को चकनाचूर कर दिया।
इस जोड़ी को रविंद्र जडेजा ने कैलिस को आउट कर तोड़ा। कैलिस ने 273 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना 45वां टेस्ट शतक पूरा किया।
हालांकि इसके कुछ देर बाद ही डेल स्टेन (44) भी आउट हो गए। उन्हें जहीर खान ने अपना शिकार बनाया।
प्लेसिस फिर हुए रन आउट
लेकिन इसके बाद फैफ डु प्लेसिस (43) और रोबिन पीटरसन (61) ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया।
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 110 रन की आतिशी साझेदारी कर भारत की झोली से मैच लगभग छीन लिया। खासकर पीटरसन ने आक्रामक रुख दिखाते हुए 52 गेंदों में 61 रन ठोक डाले।
बारिश के कारण समय से पहले टी-ब्रेक घोषित होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 497 रन था लेकिन इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बाकी के तीन बल्लेबाज मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।
फैफ डु प्लेसिस एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 43 रन पर रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने मोर्ने मोर्कल को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। जडेजा ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस के 115 रनों के अलावा कप्तान एबी डीविलियर्स (74), एल्विरो पीटरसन (62) और रोबिन पीटरसन (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
जडेजा के अलावा भारत की ओर से तेज गेंदबाजों जहीर खान ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किए।
खराब रोशनी के कारण समय से पहले मैच को खत्म किए जाने के समय भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (32) और विराट कोहली (11) बने हुए थे। भारत पहली पारी के आधार पर अभी भी 98 रन पीछे है। (लाइव स्कोरकार्ड)
बारिश के खलल के बीच मेजबान टीम ने भारत से पहली पारी के आधार पर 166 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत ने पहली पारी में 334 रन बनाए थे।
आज के खेल में जहां जैक्स कैलिस (115) ने अपने करियर का 45वां शतक ठोका। वहीं भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 138 रन देकर छह विकेट हासिल किए।
भारत की बेहद खराब शुरुआत
दक्षिण अफ्रीका से 166 रनों से पिछड़ने के बाद बल्लेबाजी को उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही।
पहली पारी में महज तीन रन से शतक से चूक गए मुरली विजय (6) जल्द ही आउट हो गए। उन्हें वर्नोन फिलेंडर ने पारी के छठे ओवर में ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराकर चलता किया।
देखें- कैमरे की नजर से 2013 की खेल तस्वीरें
इसके बाद शिखर धवन (19) भी चलते बने। धवन और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की।
जडेजा के शिकार बने कैलिस
खेल के चौथे दिन पांच विकेट पर 299 रन से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम के लिए जैक्स कैलिस ने डेल स्टेन के साथ छठे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों के मनोबल को चकनाचूर कर दिया।
इस जोड़ी को रविंद्र जडेजा ने कैलिस को आउट कर तोड़ा। कैलिस ने 273 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना 45वां टेस्ट शतक पूरा किया।
हालांकि इसके कुछ देर बाद ही डेल स्टेन (44) भी आउट हो गए। उन्हें जहीर खान ने अपना शिकार बनाया।
प्लेसिस फिर हुए रन आउट
लेकिन इसके बाद फैफ डु प्लेसिस (43) और रोबिन पीटरसन (61) ने भारतीय गेंदबाजों को खूब छकाया।
दोनों ने आठवें विकेट के लिए 110 रन की आतिशी साझेदारी कर भारत की झोली से मैच लगभग छीन लिया। खासकर पीटरसन ने आक्रामक रुख दिखाते हुए 52 गेंदों में 61 रन ठोक डाले।
बारिश के कारण समय से पहले टी-ब्रेक घोषित होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर आठ विकेट पर 497 रन था लेकिन इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो बाकी के तीन बल्लेबाज मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए।
फैफ डु प्लेसिस एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 43 रन पर रनआउट हो गए। रविंद्र जडेजा ने मोर्ने मोर्कल को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। जडेजा ने मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छह विकेट लिए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस के 115 रनों के अलावा कप्तान एबी डीविलियर्स (74), एल्विरो पीटरसन (62) और रोबिन पीटरसन (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
जडेजा के अलावा भारत की ओर से तेज गेंदबाजों जहीर खान ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किए।
No comments:
Post a Comment