Thursday, January 30, 2014

BTC: जानिए एक सीट पर कितने दावेदार

important news for btc
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने बीटीसी कोर्स शुरू करने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।

बीटीसी की 39,850 सीटों के लिए 53 हजार आवेदन सही पाए गए हैं। इसके आधार पर ही 31 जनवरी को मेरिट सूची जारी करने की तैयारी है।

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षक बनने की योग्यता स्नातक व बीटीसी है।

इसे देखते हुए प्रदेश में बीटीसी करने वालों का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। एससीईआरटी ने बीटीसी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। प्रदेशभर से कुल 71,625 आवेदन आए।

जांच के दौरान 18,628 आवेदनों को किसी न किसी कमी के कारण खारिज कर दिया गया। करीब 53 हजार आवेदन सही पाए गए हैं।

इसके आधार पर ही एससीईआरटी ने मेरिट का निर्धारण करते हुए नेशनल इन्फॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) को पूरा ब्यौरा भेज दिया है।

31 जनवरी को मेरिट लिस्ट

एनआईसी 31 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी कर सकती है। इसके बाद 1 फरवरी को काउंसलिंग के लिए विज्ञापन जारी किए जाने की तैयारी है। मेरिट लिस्ट में आने वालों से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर 10 जिलों के विकल्प 5 फरवरी से लिए जाएंगे।

यह प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी। विकल्प भरे जाने के पांच दिन बाद चयनितों की अंतिम सूची जारी करते हुए 10 दिन में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद 25 से 28 फरवरी के बीच प्रशिक्षण प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

कहां कितनी सीटें
डायटों में बीटीसी की 10,450 सीटें हैं। इसके अलावा 619 निजी कॉलेजों में बीटीसी की 30,950 सीटें हैं। इनमें से 62 अल्पसंख्यक कॉलेजों की 3100 सीटें हैं। अल्पसंख्यक कॉलेजों की आधी यानी 1550 सीटें सीधे प्रबंधन भरता है और आधी सीटें डायटों को भरने की अनुमति होती है।

इस हिसाब से देखा जाए तो डायट 39,850 सीटों पर प्रवेश देगा।

No comments:

Post a Comment