Thursday, January 30, 2014

भारतीय ड्राइवरों को छोड़ने के लिए ये है पाक की शर्त

Indian drivers in LOC
ट्रांस एलओसी ट्रेड के तहत ड्रग्स के साथ पकड़े गए एक ट्रक ड्राइवर के विवाद के बाद लाइन आफ कंट्रोल पर फंसे 75 ड्राइवरों की रिहाई के संबंध में वीरवार को फैसला होने की उम्मीद है।

जीरो लाइन पर दोनों ओर के अधिकारी वीरवार की दोपहर कमान बैठक में भाग लेंगे और ड्राइवरों के संबंध में फैसला लेंगे।

आपको बता दें कि 17 जनवरी को कस्टम ने पीओके से आए बादाम के एक ट्रक में छुपाकर रखी गई ब्राउन शुगर बरामद की थी। साथ ही ट्रक के ड्राइवर मोहम्मद शफीक अवान (निवासी मुजफ्फराबाद) को गिरफ्तार कर लिया था।

इसके बाद शाम को जब दोनों ओर के ट्रक अपने-अपने क्षेत्र में जाने के लिए तैयार हुए तो पीओके अथारिटी ने गिरफ्तार ड्राइवर के बिना अपने शेष 48 ड्राइवर वापस लेने से इंकार कर दिया। साथ ही भारत से गए 27 ड्राइवरों को अपने क्षेत्र में रोक लिया था।

उड़ी स्थित इंट्रा जेएंडके एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट तारिक खान के अनुसार कल दोपहर तीन बजे कमान बैठक होगी, जिसमें बारामूला के डीसी और उड़ी ट्रेड सेंटर के कस्टोडियन के अलावा पीओके के डीजी एलओसी ट्रेड और कस्टोडियन शिरकत करेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि बैठक के बाद पिछले 13 दिनों से एलओसी पर फंसे 75 ड्राइवरों की रिहाई पर बात बन जाएगी। 17 जनवरी के बाद ट्रेड बंद होने से करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है।

No comments:

Post a Comment