Thursday, January 30, 2014

'शीला को जेल भेजकर हीरो बनें केजरीवाल'

kejriwal must sent sheela to jail says ramdev
योग गुरु रामदेव ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप पार्टी की करनी और कथनी में अगर अंतर न होता तो पार्टी की देश में बड़ी भूमिका होती।

उन्होंने कहा कि पार्टी की बदलती नीतियों और मंत्रियों की गलतियों ने पार्टी की छवि को धूमिल किया है।

बेतुके बयान देने वाले कुमार विश्वास पर लगाम लगाकर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भेजने का प्रयास किया जाए तो केजरीवाल फिर से हीरो बन जाएंगे।

रामदेव स्वाभिमान संस्थान द्वारा शहीद दिवस पर बृहस्पतिवार को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के लिए जयपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अब देश में आप पार्टी की लोकप्रियता 100 से 10 प्रतिशत पर आ गई है।

आप के मंत्री सोमनाथ भारती को हटा दिया जाना चाहिए। रामदेव ने अन्ना और केजरीवाल के आंदोलन में शामिल होने को अपनी भूल बताया तथा कहा कि वे बिना सिद्धांतों को जाने आंदोलन में उतर गए थे।

कांग्रेस को राहुल को दिलवानी चाहिए ट्यूशन

रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी को अभी राजनीति की समझ नहीं है। वे अभी मोदी के सामने बच्चे हैं और लोकसभा चुनाव की जगह कांग्रेस को उन्हें पहले ट्यूशन दिलानी चाहिए।

राहुल लोकसभा चुनाव में 15 साल पुराने बासी मुद्दे उठा रहे हैं। विधानसभा चुनावों में जो हश्र हुआ उससे समझ लेनी चाहिए कि हार की वजह शीर्ष नेतृत्व रहा है।

भाजपा की वाहवाही, कांग्रेस की बुराई

रामदेव ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पवित्र है जबकि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का हुलिया बिगड़ चुका है। निचले स्तर पर दोनों ही पार्टियों को अभी सुधार की जरूरत है।

रामदेव ने कहा कि अपनी योगमाया से मोदी को पीएम बनाने की कवायद करने जा रहे हैं। सोनिया गांधी की तबीयत खराब है और कांग्रेस के कुछ घाघ नेता राहुल को लोकसभा चुनाव में पटखनी देना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह परिवार एक हजार करोड़ का लुटेरा खानदान है।

No comments:

Post a Comment