Thursday, January 30, 2014

कई केंद्रों पर SSC की स्नातक परीक्षा रद्द

ssc exam will be conducted on some centers
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) 2013 की टीयर वन और टीयर टू की सात शहरों इलाहाबाद, लखनऊ, पटना, दिल्ली, देहरादून, जयपुर और शिमला के उन केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गई है, जहां पर नकल की शिकायत मिली थी।

इन शहरों में नकल की शिकायत पर जांच के बाद दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। टीयर वन की परीक्षा 21 अप्रैल और 19 मई 2013 को जबकि टीयर टू की परीक्षा 29 सितंबर 2013 को हुई थी।

टीयर वन का रिजल्ट भी आ चुका है लेकिन टीयर टू का रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है। यह जानकारी आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment