Thursday, January 30, 2014

असम: हमले में 10 की हत्या, 8घायल

ten killed and eight injured in assam
असम के सोनितपुर जिले में कुछ अज्ञात लोगों के हमले में सीपीआई (एमएल) पार्टी के 10 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए।

डिप्टी कमिश्नर ललित गोगोई ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के कुछ अज्ञात लोगों ने चौलदाहा में सीपीआई (एमएल) के कार्यकर्ताओं पर हमला किया।

पार्टी के प्रदेश महासचिव बिबेक दास ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पार्टी के सदस्य पिछले दो महीने से सीमा पर मौजूद थे।

सुरक्षा कर्मियों की कमी और खराब सड़क की वजह से मरने वालों के शव अभी भी बरामद नहीं हो पाए हैं। चौलदाहा ठंडापानी फोरेस्ट कैंप से चार किमी की दूरी पर है।

इसी कैंप में वन विभाग का एक अधिकारी गत नौ जनवरी को अज्ञात लोगों के हमले में घायल हो गया था।

No comments:

Post a Comment