Thursday, January 30, 2014

अलकायदा के नाम से मांगी रंगदारी, अरेस्ट

extortion jharkhand
रांची में फिल्मी स्टाइल से रंगदारी मांगने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।

खास बात ये कि अपराधियों ने रंगदारी अलकायदा के नाम से मांगी। पुलिस ने इनके पास से चाकू, मोबाइल, सिम, ATM के साथ साथ लवलैटर भी बरामद किए।

खबर के मुताबिक सहारा मेडिकल हॉल के मालिक सागिर के पास बुधवार सुबह दो लोग आए और पिस्तौल दिखाकर रंगदारी मांगी, एक चिट्ठी भी दे दी जिसमें शाम तक पैसे का इंतजाम करने को कहा था।

जब ये अपराधी शाम को आए और पैसे मांगे तो दुकानदार के पक्ष में आस पास के लोग जमा हो गए। कुछ देर तो बदमाशों ने धमकाने की कोशिश की लेकिन फिर ये भाग लिए।

ये बदमाश भाग कर यूनियन बैंक की बिल्डिंग में घुस गए तो लोगों ने बाहर से शटर बंद कर दिए। बदमाश छत पर पहुंच गए, इस बीच लोगों ने पुलिस बुला ली।

पुलिस मौके पर पहुंची, बदमाशों को ललकारा, उतरने के लिए कहा लेकिन बदमाश तैयार नहीं हुए। अंत में जब पुलिस ने गोली मारने की चेतावनी दी तब जाकर ये ड्रामा खत्म हुआ और बदमाश गिरफ्तार किए गए।

हालांकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment