Thursday, January 30, 2014

'पीड़‌िता ने तेजपाल पर लगाए गंभीर आरोप'

startling charges against the tejpal
तहलका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली पूर्व पत्रकार ने गोवा पुलिस में शिकायत की है कि सच को दबाने और तथ्यों को झुठलाने के साथ मुझे बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है।

गोवा क्राइम ब्रांच को पीड़िता की ओर से शिकायत मिली है। साथ ही मुंबई की एक टीम ने गुरुवार दोपहर को पीड़िता के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।

डीआईजी ओपी मिश्रा ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम के मुंबई से यहां पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जा सकेगा।

मिश्रा ने बताया, 'एक दिन पहले पीड़िता ने जांच अधिकारी से संपर्क किया था। उसने जानकारी दी कि उसे एक मेल मिला है, जिसमें दो लोगों के साथ उसकी एक तस्वीर है और केस से संबंधित आपत्तिजनक चीजें लिखी हुई हैं।

पहले से ही मुंबई में मौजूद हमारी टीम ने पीड़िता से संपर्क किया और उसने उन्हें शिकायत दे दी।'

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा, 'मेरे खिलाफ चलाए जा रहे बदनामी और तिरस्कार के अभियान के दौरान आहत होने के बावजूद मैं सिर्फ इसलिए चुप रही क्योंकि मुझे कानूनी प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है।'

No comments:

Post a Comment