Thursday, January 30, 2014

‘DIG रिश्तेदार हैं, वर्दी उतरवा लेंगे’

6 men thrashed policemen in ghaziabad
शादी में आए नशे में धुत तीन युवकों ने मंगलवार रात जमकर हंगामा काटा। रोकने पर युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, जब पुलिस फोर्स उन्हें गिरफ्तार करने मौके पर पहुंची तो खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बता वर्दी उतरवाने का रौब दिखाने लगे।

पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है।

होटल के बाथरूम में नहा रही थी युवती, देख रहा था कोई

सिपाहियों को पीटा
एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे कुछ युवकों के हंगामा करने की सूचना पुलिस को मिली थी। कौशांबी चौकी के सिपाही असगर अली और सुधीर मौके पर पहुंचे। कार सवार तीन युवकों ने बीच रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाया हुआ था।

'पति मुझे अजनबी लोगों के साथ कमरे में बंद कर देता है'

सिपाहियों ने जब उन्हें गाड़ी साइड में लगाने को कहा तो वे उनके साथ मारपीट पर उतर आए। इस दौरान आरोपियों ने अपने तीन साथियों को बुला लिया और दोनों सिपाहियों को जमकर पीटा डाला।

शादी के लिए ड्रामा: बंधक बना गर्लफ्रेंड के कपड़े उतरवाए

तीन गिरफ्तार, तीन फरार

मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने तीन युवकों को दबोच लिया और उनकी गाड़ी सीज कर दी। इस दौरान भागने की कोशिश में युवकों ने एक गाड़ी को भी टक्कर मार दी। हालांकि युवकों के तीन साथी भागने में कामयाब रहे।

फिल्मी कहानीः एक से मोहब्बत कर बैठे दो दोस्त


युवकों ने खुद को डीआईजी का रिश्तेदार बताया और पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। एसएचओ इंदिरापुरम ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए युवकों के नाम अशोक पाठक, हिमांशु और सुधांशु हैं।

No comments:

Post a Comment