Wednesday, January 1, 2014

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

अरविंद केजरीवालः मंजिल मिली, सफर बाकी!

अरविंद केजरीवालः मंजिल मिली, सफर बाकी!

गले में मफलर और सिर पर टोपी, उनका पहनावा भले पारंपरिक नेताओं और फैशनपरस्तों को पसंद न आए, लेकिन वह दिग्गजों को धूल चटाने में कामयाब रहे हैं।

भाजपा और कांग्रेस, दोनों के होश उड़ाने वाले केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन उनकी नजर राष्ट्रीय राजनीति पर है। उनका कहना है ‌कि वह जादू की छड़ी नहीं रखते, लेकिन वह चमत्कार में यकीन रखते हैं।
1 of 10

No comments:

Post a Comment