Wednesday, January 1, 2014

अफसरों के 263पदों के लिए करें आवेदन

Rcruitment in MP PSC
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा वि‌भिन्न पदों को भरने के लिए कुल 263 रिक्तियां जारी की गई हैं।

इन पदों में उप जिलाध्यक्ष के 5 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 30 पद, अधिक्षक (जिला जेल) के 5 पद, वाणिज्यिक कर अधिकारी के 5 पद, जिला पंजीयक का 1 पद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 16 पद, सहायक संचालक (जनसंपर्क विभाग) के 9 पद, सहायक संचालक (जिला आपूर्ति अधिकारी) के 2 पद, सहायक संचालक (महिला एवं बाल विकास विभाग) के 36 पद, बाल विकास परियोजना अ‌धिकारी के 14 पद, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी 20 पद, सहायक जेल अधिक्षक के 9 पद, आबकारी उप निरीक्षक के 19 पद, उप पंजीयक के 6 पद, नायब तहसीलदार के 59 पद, मुख्य नगरपालिका अधिकारी के 27 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत आवेदक किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो।

चयनित उम्मीदवार को श्रेणी के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित वेतनमान दिया जाएगा।

इन पदों के लिए विभाग के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी।

परीक्षा शुल्क के तौर पर सामान्य उम्मीदवार के लिए 180 रुपये तथा आर‌क्षित वर्ग के लिए 90 रुपये निर्धारित है।

आवेदन केवल ऑनलाइन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2014 निर्धारित है।

आयु, वेतनमान तथा आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ATTACHMENTS_FILES/STATE_2013/Ad_state_Exam_2013_page.htm पर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment