Wednesday, January 1, 2014

यूपी का बेटा नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद

up son martyr in encounter with naxals
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार क्षेत्र में नक्सलवादियों से हुई मुठभेड़ में बीएसएफ के जवान हरेंद्र के शहीद होने का समाचार मिलने पर उत्तर प्रदेश में बागपत के बिजरौल गांव में उनके परिवार में कोहराम मच गया।

बिजरौल गांव के विक्रम सिंह के पुत्र हरेंद्र (32) 2000 के दिसंबर में बीएसएफ में भर्ती हुए। हाल में वह झारखंड में 21वीं बटालियन में तैनात थे।

पढ़ें, केजरीवाल ने क्या‌ दिया? हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

सोमवार को उनके पिता विक्रम सिंह को उनकी बटालियन के कमांडेंट ने फोन किया और बताया कि उनका बेटा नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया है।

इसकी सूचना पर परिवार की महिलाओं में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हरेंद्र की मौत से उनकी पत्नी पारस का रोते रोते बुरा हाल था। मां संतोष भी आपा खोए हुए थी।

पढ़ें, जयराम ने खोली मोदी की पोल

शहीद के पांच वर्ष का बेटा अमन को इतना पता नहीं था कि उसके सिर से उसके पिता का साया उठ गया। हरेंद्र का भाई लोकेंद्र एसएसबी में है।

No comments:

Post a Comment