Wednesday, January 1, 2014

केजरीवाल का 48घंटे का पावर प्ले

48 घंटे का पावर प्ले खेल रहे केजरीवाल के धड़ाधड़ फैसले

'नायक' की भूमिका में केजरीवाल

'नायक' की भूमिका में केजरीवाल

क्या अरविंद केजरीवाल की 48 घंटे वाली सरकार नायक की स्टाइल में बड़े फैसले ले रही है। कुर्सी संभालने वाले दिन वीआईपी कल्चर हटाने के लिए लालबत्ती व सुरक्षा बंदिश, तीसरे दिन फ्री पानी, एनसीआर को ऑटो रिक्शा तो चौथे दिन बिजली दरें आधी करके केजरीवाल नायक की भूमिका में धमाल मचाना चाहते हैं। केजरीवाल खुद तर्क दे रहे हैं, पता नहीं जो खिचड़ी भाजपा और कांग्रेस में पक रही है उसमें सरकार कितने दिन चलेगी।

आम आदमी पार्टी ने अल्पमत की सरकार बनाई है। कैबिनेट ने एक से 7 जनवरी तक विधानसभा सत्र बुलाने का जो पहला फैसला किया, उस पर भी विवाद सामने आया है। फैसला किया कि एक जनवरी को शपथ और दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे।
1 of 8

No comments:

Post a Comment