Wednesday, January 1, 2014

बिजली कंपनियों के जवाब से केजरीवाल को लगा करंट

power discoms replies to kejriwal, says issue in court
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ऑडिट के मुद्दे पर बिजली कंपनियों ने करारा जवाब दिया है।

बिजली कंपनियों का कहना है कि यह मामला फिलहाल अदालत में है और उसके फैसले का इंतजार किया जाना चाहिए। कंपनियों ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार अपने रुख पर अड़ी रहती है, तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जा सकता है।

कुर्सी एक, नेता दस...बड़ी नाइंसाफी है!

हालांकि, केजरीवाल का कहना है कि वह बुधवार को ही ऑडिट पर फैसला ले लेंगे। मंगलवार को बिजली दरों में कमी का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा था कि बीएसईएस राजधानी, बीएसईएस यमुना और एनडीपीएल का ऑडिट कराने का फैसला हुआ है।

केजरीवाल ने कहा था कि इन कंपनियों को बुधवार सवेरे तक यह बताने का वक्‍त दिया गया है‌ कि उनका ऑ‌‌डिट क्यों न कराया जाए। इस ‌पर बिजली कंपनियों ने अपना जवाब दिया।

केजरीवाल का तोहफाः हफ्ते की सब्जी, 15 दिन का आटा!

इन बिजली वितरण कंपनियों में सरकार की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि निजी कंपनियों का हिस्सा 51 फीसदी है।

दिल्ली सरकार बिजली के दाम नहीं घटा सकती और इसके लिए वह पूरी तरह से डीईआरसी पर निर्भर है। सरकार की तरफ से बिजली कंपनियों को सस्ती दर पर जमीन दी गई है।

No comments:

Post a Comment