Sunday, January 5, 2014

'कश्मीर का क्या समाधान करने वाले थे PM'

BJP questions manmohan claim on Kashmir issue
भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जानना चाहा है कि वे कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के साथ कौन सा समाधान करना चाहते थे।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री को देशवासियों को बताना चाहिए कि आखिरकार वह 'समाधान' क्या था, जो विफल हो गया।

जेटली ने कहा कि जनता को यह जानने का हक है कि सरकार कश्मीर को लेकर क्या फैसला करने जा रही थी, क्योंकि संसद में पारित प्रस्ताव में भी साफ तौर पर कहा गया है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।

पढ़ें, बाबा रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने की रखी शर्त

दरअसल, प्रधानमंत्री ने शुक्रवार की अपनी विदाई प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के खुफिया दूत एक बैठक में कश्मीर मसले के समाधान के लगभग निकट पहुंच गए थे, लेकिन जब यह सफल होता नजर आ रहा था, तब पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ को सत्ता से हटना पड़ा और वह मामला लटक गया।

जेटली ने कहा कि चूंकि प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे का रहस्य खोला है। इसलिए जरूरी है कि वह इस मामले पर पूरी जानकारी देशवासियों को दें।

जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के लिए कश्मीर मसले का समाधान नियंत्रण रेखा को कमजोर करना, वहां से भारतीय सेना को हटाना व वहां त्रिपक्षीय व्यवस्था की कोशिश करना भर है।

जेटली ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे का समाधान करने के प्रयास में पाकिस्तान के इस अधूरे एजेंडे की तरफ नहीं बढ़ रही होगी।

No comments:

Post a Comment