Sunday, January 5, 2014

ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारी, छह की मौत, एक घायल

truck-auto crash, 6 dead, one injured
चरखी दादरी-रोहतक प्रमुख सड़क मार्ग पर गांव बौंद कलां के समीप रविवार को घने कोहरे के चलते ट्रक व ऑटो की टक्कर होने के कारण ऑटो में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।

सभी मृतक गांव फौगाट के एक ही परिवार के थे और सगाई की गोद की रस्म प्रक्रिया पूरी करने के लिए रोहतक जिले के गांव मायना जा रहे थे।

गांव बौंद कलां के समीप पहुंचने पर घने कोहरे के कारण ऑटो की सामने से आ रहे एक ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

आवाज सुनकर आसपास से लोग दौडे़ और वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकाला। घटना में राकेश कुमार के सगे भाई कृष्ण कुमार, मां रामेश्वरी देवी, बुआ प्रेम कुमारी, ताई इंद्रावती, ताऊ कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम कुमारी की दोहती अंशिका 5 वर्ष व ऑटो चालक सुखविंदर गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक ले जाया गया, जहां चालक सुखविंदर ने दम तोड़ दिया। बच्ची अंशिका की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही बौंद थाना पुलिस व चरखी दादरी पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी शवों को अस्पताल भिजवाया।

बौंद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment