Sunday, January 5, 2014

सड़े-गले नौ शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप

nine decomposed bodies found in Nagaland
नगालैंड के दीमापुर में एक बडे़ से गड्ढे में सड़े-गले नौ शव बरामद किए गए हैं। यहां काम कर रहे मजदूरों की बदबू फैलने की सूचना पर पुलिस को शुक्रवार रात एक के ऊपर एक करके रखे हुए ये अज्ञात शव मिले।

पुलिस के मुताबिक, शवों के हाथ पीछे की ओर बंधे हुए पाए गए, जबकि इनके सिर में बेहद नजदीक से गोली मारी गई है।

इन्हें नीले रंग की पॉलीथीन चादर से ढंका गया था, जिस पर बडे़-बडे़ पत्थर रखे हुए थे। माना जा रहा है कि इनकी हत्या दो हफ्ते पहले ही की गई थी।

हालांकि पुलिस का कहना है कि इनके गायब होने के बारे में किसी भी थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। संभावना जताई जा रही है कि इन्हें कहीं और मारा गया हो और शवों को यहां लाकर छिपाया गया हो।

No comments:

Post a Comment