


- अजय कटारा
चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के एक मात्र गवाह अजय कटारा की हत्या की साजिश उसके ही एक सरकारी गनर ने रचने का प्रयास किया। उसने तीन गनर साथियों को साजिश में शामिल करने की कोशिश की।
इसकी शिकायत शुक्रवार को एक सुरक्षाकर्मी ने एसपी ग्रामीण के कार्यालय में की। अजय कटारा के तीनों गनर ने अपने शपथपत्र लगाते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ग्रामीण जगदीश शर्मा के समक्ष पेश हुए गनर हारून अली ने बताया कि उसके अलावा रवि कुमार और विवेक पाल सिंह अजय कटारा के गनर हैं। कटारा को कुल चार गनर स्वीकृत हैं।
सिपाही हारुन का कहना था कि 3 जनवरी को साहिबाबाद थाने से कृष्णपाल यादव नामक सिपाही अजय कटारा की सुरक्षा को भेजा गया था।
आरोप है कि कृष्णपाल यादव ने उन्हें 50-50 लाख रुपये का लालच देकर अजय कटारा की पूर्व मंत्री डीपी यादव द्वारा हत्या करवाने में मदद करने को कहा।
इसकी शिकायत शुक्रवार को एक सुरक्षाकर्मी ने एसपी ग्रामीण के कार्यालय में की। अजय कटारा के तीनों गनर ने अपने शपथपत्र लगाते हुए आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
एसपी ग्रामीण जगदीश शर्मा के समक्ष पेश हुए गनर हारून अली ने बताया कि उसके अलावा रवि कुमार और विवेक पाल सिंह अजय कटारा के गनर हैं। कटारा को कुल चार गनर स्वीकृत हैं।
सिपाही हारुन का कहना था कि 3 जनवरी को साहिबाबाद थाने से कृष्णपाल यादव नामक सिपाही अजय कटारा की सुरक्षा को भेजा गया था।
आरोप है कि कृष्णपाल यादव ने उन्हें 50-50 लाख रुपये का लालच देकर अजय कटारा की पूर्व मंत्री डीपी यादव द्वारा हत्या करवाने में मदद करने को कहा।
No comments:
Post a Comment