Sunday, January 5, 2014

मोदी की मौजूदगी में रामदेव करेंगे समर्थन का ऐलान!

narendra modi rally in delhi
भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में गरजेंगे।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाबा रामदेव की रैली में मोदी के साथ भाजपा के और भी दिग्गज शिरकत करेंगे। माना जा रहा है कि बाबा रामदेव इस रैली में मोदी को पीएम पद के लिए समर्थन देने का विधिवत ऐलान कर सकते हैं।

यह रैली रविवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगी। हालांकि अब तक नमो-नमो का जाप करने वाले रामदेव ने मोदी को समर्थन देने के लिए शर्त रखी है।

उन्होंने ऐलान किया है कि उनका संगठन 'भारतीय स्वाभिमान' लोकसभा चुनावों में भाजपा के पीएम उम्मीदवार मोदी को तभी समर्थन देगा जब वे विदेशों में रखे काले धन को वापस लाने के बारे में ठोस आश्वासन देंगे।

पढ़ें, बाबा रामदेव ने बीजेपी को समर्थन देने की रखी शर्त

माना जा रहा है कि मोदी के लिए इस बारे में भरोसा देना मुश्किल नहीं है, क्योंकि खुद भाजपा काला धन वापस लाने की मांग करती रही है।

उसके सभी सांसद पहले ही लोकसभा स्पीकर को लिखकर दे चुके हैं कि विदेशी बैंकों में उनका कला धन नहीं है। पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी रथयात्रा के दौरान काले धन को प्रमुख मुद्दा बनाया था।

No comments:

Post a Comment