Sunday, January 5, 2014

16 अप्रैल से होंगे लोकसभा चुनाव!

Exclusive: from 16 april Lok Sabha polls likely in 6 phases

खास-खास

चरण

लोकसभा सीट

तारीख

1

124

16 अप्रैल

2

141

22 या 23 अप्रैल

3

107

30 अप्रैल

4

85

7 मई

5

86

13 मई

मतगणना - 16 मई

लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनाव आयोग के संभावित कार्यक्रम के मुताबिक आम चुनाव 16 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक चलेंगे। और 16 मई को पता चल जाएगा कि जनता ने किसके हक में फैसला सुनाया।

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव पांच चरणों में होंगे और शुरुआत 16 अप्रैल से होगी। हालांकि, यह कार्यक्रम मसौदे के मुताबिक है और इस पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

16 अप्रैल से शुरू होगा चुनावी त्योहार
पहले चरण में 124 सीटों के लिए 16 अप्रैल, दूसरे चरण में 141 सीटों के लिए 22 या 23 अप्रैल को मतदान होगा। तीसरे चरण का मतदान 30 अप्रैल को होगा और इस रोज 107 सीटों पर वोटिंग होगी।

इसके अलावा चौथे चरण का मतदान 7 मई और पांचवें एवं अंतिम चरण की वोटिंग 13 मई को होगी।

महीने बाद आएगा नेताओं का रिजल्ट
वोटों की गिनती 16 मई को होगी और ज्यादातर नतीजे इसी दिन पता चल जाएंगे। 15वीं लोकसभा का कार्यकाल 1 जून को पूरा हो रहा है। अगली सरकार को 2 जून से पहले कार्यभार संभालना होगा।

चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी शुरुआत वोटर लिस्ट में सुधार के साथ की गई है।

फरवरी में होंगी अहम बैठकें
फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर चुनाव की तारीखों पर अंतिम फैसला करेगा।

इसके अलावा चुनाव आयोग गृह मंत्रालय के साथ भी विचार-विमर्श करेगा। इस बैठक में चुनावों से पहले और उनके दौरान होने वाली गड़बड़ियों की आशंका पर चर्चा करते हुए उन्हें रोकने के उपाय निकालने की कोशिश की जाएगी।

इसी मसले पर 6 फरवरी और 24 फरवरी को गृह मंत्रालय के साथ चुनाव आयोग की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है।

इस बार 75.4 करोड़ वोटर
देश भर में होने वाले त्योहारों और फसल की कटाई के सीजन को ध्यान में रख कर चुनाव आयोग ने इन तारीखों को अंतिम रूप दिया है। आयोग ने मौसम विभाग से भी इनपुट लेने के बाद ही इन तारीखों पर अपनी मुहर लगाई है।

इन तारीखों को लेकर राज्य सरकारों के साथ भी चुनाव आयोग की एक बैठक जल्द ही होने वाली है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 2004 के 67.1 करोड़ वोटरों के मुकाबले इस बार देश में 75.4 करोड़ वोटर हो चुके हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत दिसंबर में कह चुके हैं कि 16वें लोकसभा चुनाव की पूरी प्रकिया 1 जून तक पूरी कर ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment