
जीवीके ईएमआरआई की 108 समाजवादी एंबुलेंस सेवा की सर्विसिंग का दौर शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में लखनऊ में चल रही तेरह एंबुलेंस को सर्विसिंग के लिए गैराज पहुंचाया जा रहा है। मालूम हो कि गाड़ियों के रखरखाव और समय पर सर्विसिंग न होने से उसमें कई खामियां आ गई थी।
इसके मद्देनजर जीवीके -ईएमआरआई कंपनी के अधिकारियों ने अस्पतालों से चल रही 108 एंबुलेंस का मुआयना किया।
गाड़ियों की रिपोर्ट लेने के बाद उनको तेलीबाग रायबरेली रोड के देवीखेड़ा गांव स्थित एक गैराज में भेजा जाने लगा है।
सबसे ज्यादा खराबी नवल किशोर रोड स्थित चौपड़ अस्पताल की एंबुलेंस (यूपी 41, जी 0976) में थी। इस गाड़ी के पेसेंट केबिन में चढ़ने के लिए बीडिंग टूट चुकी थी।
गाड़ी की बॉडी कई जगह से पिचकी थी और जीपीएस समेत फर्स्ट एड बॉक्स को रोकने के लिए रस्सी का सहारा लिया गया था।
ध्यान रहे कि 108 समाजवादी एंबुलेंस की सर्विसिंग के लिए जीवीके-ईएमआरआई का कोई स्पेशल सर्विस सेंटर नहीं है।
इसी कड़ी में लखनऊ में चल रही तेरह एंबुलेंस को सर्विसिंग के लिए गैराज पहुंचाया जा रहा है। मालूम हो कि गाड़ियों के रखरखाव और समय पर सर्विसिंग न होने से उसमें कई खामियां आ गई थी।
इसके मद्देनजर जीवीके -ईएमआरआई कंपनी के अधिकारियों ने अस्पतालों से चल रही 108 एंबुलेंस का मुआयना किया।
गाड़ियों की रिपोर्ट लेने के बाद उनको तेलीबाग रायबरेली रोड के देवीखेड़ा गांव स्थित एक गैराज में भेजा जाने लगा है।
सबसे ज्यादा खराबी नवल किशोर रोड स्थित चौपड़ अस्पताल की एंबुलेंस (यूपी 41, जी 0976) में थी। इस गाड़ी के पेसेंट केबिन में चढ़ने के लिए बीडिंग टूट चुकी थी।
गाड़ी की बॉडी कई जगह से पिचकी थी और जीपीएस समेत फर्स्ट एड बॉक्स को रोकने के लिए रस्सी का सहारा लिया गया था।
ध्यान रहे कि 108 समाजवादी एंबुलेंस की सर्विसिंग के लिए जीवीके-ईएमआरआई का कोई स्पेशल सर्विस सेंटर नहीं है।
No comments:
Post a Comment