Sunday, January 5, 2014

एशेज: ऑस्ट्रेलिया ने किया इंग्लैंड का सफाया

australia crush england to seal 5-0 whitewash
शानदार गेंदबाजी के जरिए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के तीसरे ही दिन रविवार को 281 रनों से हराकर 5-0 से एशेज सीरीज अपने नाम कर ली।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट झटके। हैरिस को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

पिछले साल भारत में 0-4 से टेस्ट सीरीज हारने और फिर इंग्लैंड में 0-3 से एशेज सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गजब की वापसी करते हुए इंग्लिश टीम का इस सीरीज में पूरी तरह सफाया कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को जीत के लिए 448 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था। मेहमान टीम चायकाल के थोड़ी देर बाद 166 रन पर सिमट गई।

इंग्लैंड का स्कोर चायकाल के समय तीन विकेट पर 87 रन था और उसने चायकाल के बाद 11 गेंदों के अंतराल के चार विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड की टीम 35 ओवर के भीतर ही सिमट गई। 'मैन ऑफ द सीरीज' मिशेल जानसन ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

No comments:

Post a Comment