Sunday, January 5, 2014

सपा नेता बोला, नहीं सुनी तो मारुंगा जूते

sp supports fight with each other
सपा मुखिया मुलायम सिंह अन्य पार्टियों का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने और गुंडागर्दी न करने का पाठ पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके ही 'सिपाही' अनुशासन को तार-तार करने में जुटे हैं।

शनिवार को जिला कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और पार्षद के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए।

यह सब प्रदेश महासचिव और कैबिनेट मंत्री की मौजूदगी में हुआ। हालांकि बाद में शहर अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव ने किसी तरह मामला शांत करा दिया।

शनिवार दोपहर फतेहाबाद रोड स्थित सपा कार्यालय पर चल रही जिला और महानगर संगठन की मासिक बैठक में प्रदेश महासचिव सीपी राय, कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, लघु उद्योग निगम के चेयरमैन शिव कुमार राठौर, पूर्व एमएलसी अनुराग शुक्ला, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार आदि मौजूद थे।

आगरा उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके अभिनव शर्मा ने बसपा के कार्यकर्ताओं की सपा में घुसपैठ का विरोध जताया। इस दौरान एक कार्यकर्ता ने उनकी बात काटने कोशिश की।

इस पर उन्होंने अपने प्रोटोकाल का हवाला देकर कार्यकर्ता को शांत करा दिया और आपस में बातचीत कर रहे कार्यकर्ताओं को खरीखोटी सुना दी।

अपने भाषण के बाद अभिनव साथ बैठे एक कार्यकर्ता से बात करने लगे तो वार्ड 69 के पार्षद मुहम्मद शरीफ ने उन्हें टोक दिया। यह अभिनव को नागवार गुजरा। इस पर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देखते-देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इससे दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए। इस दौरान अभिनव का गनर भी कूद पड़ा।

हालात बिगड़ते देख कैबिनेट मंत्री अरिदमन सिंह, शिव कुमार राठौर और अनुराग शुक्ला वहां से निकल गए। बाद में प्रदेश महासचिव सीपी राय और शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने मामला शांत कराया।

सीपी राय का कहना है कि दोनों के बीच मारपीट नहीं वादविवाद हो गया था। उनकी गलतफहमी दूर कर दी गई। पार्षद ने भी लिख दिया है कि उनके शिकवे शिकायत दूर हो गए हैं।

'जनता की न सुनी तो जूते मारूंगा'
हाथरस की सांसद और आगरा लोकसभा सभा सीट की प्रत्याशी सारिका सिंह बघेल के पति देवेंद्र सिंह बघेल टोरंट पावर के संबंध में दिए गए बयान पर कायम हैं।

शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूंगा। टोरंट पावर के कर्मचारी और अधिकारी जनता की समस्याओं का निस्तारण नहीं करेंगे, उनका उत्पीड़न करेंगे तो मैं पहले भी कह चुका हूं और फिर कह रहा हूं कि जूते मारूंगा। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा।

No comments:

Post a Comment