Sunday, January 5, 2014

पूर्व ड‌ीजीपी ने किया मोदी के ख‌िलाफ केस

Ex gujarat djp lodge case against bjp leaders
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी सहित चार के खिलाफ मानहानि याचिका पर सुनवाई 3 मार्च तक टल गई है। याचिका गुजरात के पूर्व पुलिस महानिदेशक आरबी श्रीकुमार ने दायर की है।

पटियाला हाउस स्थित मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष सुनवाई तय थी, लेकिन उनके छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई 3 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई।

श्रीकुमार के अधिवक्ता ने तर्क रखा है कि भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उनके मुवक्किल को गद्दार कहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वही बयान जारी करते हैं, जो पार्टी नेता तय करते हैं। आरबी श्रीकुमार ने याचिका में नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष राजनाथ सिंह, प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी और वैज्ञानिक नांबी नारायण को पक्ष बनाया है।

श्रीकुमार का आरोप है मीनाक्षी लेखी ने अपने एक साक्षात्कार में उन्हें गद्दार कहा था। इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

No comments:

Post a Comment