Tuesday, February 4, 2014

सीएम को थप्पड़: डीएसपी समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

Slap to CM hooda : Three policemen, including DSP suspend
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रविवार को पानीपत में हुई बदसलूकी के मामले में हरियाणा पुलिस के तीन अफसरों पर गाज गिरी है।

काम में कोताही बरतने वाले तीन पुलिस अफसरों को सोमवार देर रात सस्पेंड कर दिया गया। जिनमें डीएसपी बलि सिंह, इंस्पेक्टर पानीपत (सिटी) रमेश कुमार और एएसआई तारिक सिंह शामिल हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हुड्डा पानीपत में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान माला पहनाने आए युवक ने थप्पड़ मारने का प्रयास किया था।

सोमवार को राज्य पुलिस के आला अफसरों ने दिन भर इस मामले पर मंथन किया। देर रात कोताही बरतने वाले तीन अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया।

अन्य अपटेड लगातार हासिल करने के लिए अमर उजाला फेसबुक पेज ज्वाइन करें.


No comments:

Post a Comment