
बदरीनाथ के (मुख्य रावल) वी केशवन नंबूदरी के खिलाफ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र में महिला ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
महिला का आरोप है कि वो वी केशवन नंबूदरी से होटल में मिली थी महिला। रावल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
रावल को दिल्ली की साकेत अदालत में दोपहर के बाद किया जाएगा। बदरीनाथ के मुख्य रावल इस समय दिल्ली में हैं।
पढ़ें: 5 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
दो साल से बदरीनाथ के मुख्य पुजारी की भूमिका में वी केशवन नंबूदरी के गिरफ्तारी के बाद मंदिर के मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।
बी डी सिंह ने बताया कि धर्माधिकारियों से बैठक के बाद बदरीनाथ के लिए नया रावल चुन लिया जाएगा। फिलहाल बदरीधाम मंदिर समिति के पास (नायब रावल) ईश्वर नंबूदरी मौजूद है।
ईश्वर नंबूदरी को मुख्य रावल की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी हो गई है। इससे पहले बदरीधाम के रावल बदरी प्रसाद नंबूदरी थे।
महिला का आरोप है कि वो वी केशवन नंबूदरी से होटल में मिली थी महिला। रावल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
रावल को दिल्ली की साकेत अदालत में दोपहर के बाद किया जाएगा। बदरीनाथ के मुख्य रावल इस समय दिल्ली में हैं।
पढ़ें: 5 मई को खुलेंगे बदरीनाथ के कपाट
दो साल से बदरीनाथ के मुख्य पुजारी की भूमिका में वी केशवन नंबूदरी के गिरफ्तारी के बाद मंदिर के मुख्य कार्यधिकारी बी डी सिंह ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है।
बी डी सिंह ने बताया कि धर्माधिकारियों से बैठक के बाद बदरीनाथ के लिए नया रावल चुन लिया जाएगा। फिलहाल बदरीधाम मंदिर समिति के पास (नायब रावल) ईश्वर नंबूदरी मौजूद है।
ईश्वर नंबूदरी को मुख्य रावल की जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी हो गई है। इससे पहले बदरीधाम के रावल बदरी प्रसाद नंबूदरी थे।
No comments:
Post a Comment