Tuesday, February 4, 2014

लोकसभा चुनाव में नए चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस

congress select new face for lok sabha elections in rajasthan
राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुराने उम्मीदवारों को उतारकर चोट खाई कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों को मौका देने की रणनीति बनाई है।

राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं और कांग्रेस एक दर्जन से अधिक नए और युवा चेहरों की तलाश कर रही है।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बार सूची भी जल्द जारी करने की तैयारी की जा रही है। बड़े नेताओं को बदले हुए क्षेत्रों से टिकट मिलने की चर्चा चल रही है।

राजस्थान में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी रही थी।

वर्तमान में कांग्रेस के पास 20 और भाजपा के पास चार लोकसभा सीटें हैं। वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक बुधवार या गुरुवार को हो सकती है।

केंद्रीय नेता ललित माकन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री सी.पी. जोशी सहित चुनाव समिति के अन्य सदस्य भाग लेंगे। बैठक में हर सीट पर दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सीटों के फेरबदल में दोनों केंद्रीय मंत्रियों के क्षेत्र बदले जा सकते हैं। इसमें नमोनारायण मीणा को जहां दौसा, वहीं सी.पी. जोशी को राजसमंद से टिकट मिल सकता है।

अन्य में जोधपुर से चंद्रेश कुमारी, कोटा से इज्याराज सिंह और भरतपुर से रतन सिंह का टिकट भी बदला जा सकता है।

No comments:

Post a Comment