
जनता के पैसे की बर्बादी करनी हो तो, कोई केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद से सीखे। इसकी बानगी राष्ट्रीय उपभोक्ता परिषद की 24वीं बैठक में सोमवार को देखने को मिली।
बैठक में मंत्री जी ने डेढ़ महीने की एक समिति के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए।
उन्होंने उपभोक्ता परिषद की सदस्ता के नाम पर पत्रकारों और अपने कार्यकर्ताओं को लुभाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। उन्होंने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सूटकेस, मोबाइल और ब्रीफकेस दिया।
इनमें ज्यादातर पत्रकार लखनऊ और बाराबंकी के थे। तोहफे पाने वालों में उनके संसदीय क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल थे। बेनी ने लगभग हजार से भी ज्यादा लोगों को ये तोहफे दिए।
पढ़ें- गोंडा से ही लडूंगा लोकसभा चुनाव: बेनी प्रसाद
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के कई पत्रकारों को उपभोक्ता परिषद के सदस्य बनने के लिए फोन आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- इस्पात उत्पादन में भारत का चौथा स्थान: बेनी
बेनी के इस आयोजन में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि लोगों को लाइन लगानी पड़ी और अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि मंत्रीजी ने जो समिति गठित की है उसका कार्यकाल इसी साल के 31 मार्च तक ही है। ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि इतने कम वक्त के लिए बनी समिति कितना काम कर पाएगी।
No comments:
Post a Comment