Sunday, January 26, 2014

मुजफ्फरनगर दंगा: आरोपी की गिरफ्तारी पर बवाल

fracas in muzaffarnagar
जाम लगा रहे लोगों ने गाड़ी पहचान कर हमला कर किया। चालक ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की तो उस पर पथराव कर दिया गया।

- नूरसलीम राना, बसपा विधायक

मुजफ्फरनगर में शाहपुर के गांव काकड़ा में दंगा पीड़ित की बाइक जलाने के आरोपी नीटू की गिरफ्तारी और महिलाओं-बच्चों की पिटाई के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर जाम लगा दिया।

जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव किया, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर किया। इस दौरान वहां से गुजर रही चरथावल विधायक नूरसलीम राना की गाड़ी पर जाम लगा रहे लोगों ने पथराव किया, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में उस वक्त बसपा विधायक मौजूद नहीं थे।

विधायक ने देर शाम थाने में पहुंच कर तहरीर दी। रात तक ग्रामीण पिटाई के आरोपी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर थाने पर जुटे रहे जो करीब 10 बजे एसएसपी एसएन सिंह के आश्वासन पर लोग लौट गए।

एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।� शाहपुर के राहत शिविर में रह रहे कुछ लोग 30 दिसंबर को बंद पड़े अपने घर से सामान लेने पुलिस सुरक्षा में गांव काकड़ा गए थे। वहां एक बाइक संदिग्ध हालात में जली मिली थी।

शहजाद ने काकड़ा निवासी नीटू, रुपेश और अमित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नीटू की मां ने आरोप लगाया कि गिरफ्तारी के दौरान विरोध पर पुलिस ने बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट की।

मौके पर जा रहे भाजपा नेता उमेश मलिक को शाहपुर चौकी पर हिरासत में ले लिया गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया। एसपी देहात आलोक प्रियदर्शी ने बताया गिरफ्तारी का ग्रामीणों ने विरोध किया है।

No comments:

Post a Comment