राजधानी में रहने वाले हर परिवार को 20 हजार लीटर पानी हर महीने अब मुफ्त मिलेगा। दिल्ली जल बोर्ड की बैठक में सोमवार को यह फैसला लिया गया।
तीन माह तक उसी घर में करीब 666 लीटर पानी रोजाना मुफ्त मिलेगा, जिनके घर में पानी का मीटर लगा है। इस फैसले से करीब साढ़े उन्नीस लाख घरों को फायदा पहुंचेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बड़े चुनावी वादों में से एक मुफ्त पानी देने का वादा सोमवार को पूरा कर दिया है। फैसला सोमवार शाम को अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर पर हुई जल बोर्ड की बैठक में लिया गया।
इस बैठक के बाद जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नए साल से दिल्ली में रहने वाले हर परिवार को जिनके घर पानी का मीटर लगा है, 20 हजार लीटर पानी हर माह मुफ्त में दिया जाएगा। यह फैसला 31 मार्च तक के लिए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मीटर कनेक्शन वाले सभी परिवारों को 1 जनवरी से यह सुविधा मिलेगी। यह भी फैसला लिया गया है कि कोई अतिरिक्त शुल्क जैसे कि जल उपकर और सीवरेज शुल्क भी नहीं लगाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि यदि वह सत्ता में आई तो हर परिवार को 700 लीटर मुफ्त पानी रोज दिया जाएगा।
लगेगा पूरा शुल्क
मुफ्त पानी की सुविधा सिर्फ 20 हजार लीटर तक है। अगर आपने 20 हजार लीटर से एक लीटर भी ज्यादा पानी खर्च किया तो आपको पूरा शुल्क देना होगा, जिसमें अब 10 फीसदी की बढ़ोतरी भी कर दी गई है। पानी के अलावा बाकी के जो शुल्क लगते हैं वो भी देने होंगे।
कुमार विश्वास के बयान से कन्फ्यूजन
जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने भले ही इस आदेश को तीन माह के लिए प्रभावी बताया हो, लेकिन इस घोषणा के कुछ देर बाद मीडिया से मुखातिब हुए कुमार विश्वास ने कहा कि वे बैठक में मौजूद थे और यह आदेश आगे तक के लिए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से जो बड़ा वायदा किया था उसे आज पूरा कर दिया है।
तीन माह तक उसी घर में करीब 666 लीटर पानी रोजाना मुफ्त मिलेगा, जिनके घर में पानी का मीटर लगा है। इस फैसले से करीब साढ़े उन्नीस लाख घरों को फायदा पहुंचेगा।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बड़े चुनावी वादों में से एक मुफ्त पानी देने का वादा सोमवार को पूरा कर दिया है। फैसला सोमवार शाम को अरविंद केजरीवाल के कौशांबी स्थित घर पर हुई जल बोर्ड की बैठक में लिया गया।
इस बैठक के बाद जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि नए साल से दिल्ली में रहने वाले हर परिवार को जिनके घर पानी का मीटर लगा है, 20 हजार लीटर पानी हर माह मुफ्त में दिया जाएगा। यह फैसला 31 मार्च तक के लिए लिया गया है।
उन्होंने बताया कि मीटर कनेक्शन वाले सभी परिवारों को 1 जनवरी से यह सुविधा मिलेगी। यह भी फैसला लिया गया है कि कोई अतिरिक्त शुल्क जैसे कि जल उपकर और सीवरेज शुल्क भी नहीं लगाएंगे।
उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि यदि वह सत्ता में आई तो हर परिवार को 700 लीटर मुफ्त पानी रोज दिया जाएगा।
लगेगा पूरा शुल्क
मुफ्त पानी की सुविधा सिर्फ 20 हजार लीटर तक है। अगर आपने 20 हजार लीटर से एक लीटर भी ज्यादा पानी खर्च किया तो आपको पूरा शुल्क देना होगा, जिसमें अब 10 फीसदी की बढ़ोतरी भी कर दी गई है। पानी के अलावा बाकी के जो शुल्क लगते हैं वो भी देने होंगे।
कुमार विश्वास के बयान से कन्फ्यूजन
जल बोर्ड के सीईओ विजय कुमार ने भले ही इस आदेश को तीन माह के लिए प्रभावी बताया हो, लेकिन इस घोषणा के कुछ देर बाद मीडिया से मुखातिब हुए कुमार विश्वास ने कहा कि वे बैठक में मौजूद थे और यह आदेश आगे तक के लिए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जनता से जो बड़ा वायदा किया था उसे आज पूरा कर दिया है।
No comments:
Post a Comment