Tuesday, December 31, 2013

'कांग्रेस घोषित करे पीएम उम्मीदवार'

congress should be announced own prime minister candidate
वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कहना है कि कांग्रेस को अब अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान कर देना चाहिए।
वित्त मंत्री ने सोमवार को कहा, 'मेरे विचार से कांग्रेस पार्टी को ऐसे व्यक्ति को अपने नेता के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहिए, जो आगामी लोकसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की स्थिति में प्रधानमंत्री बनाया जा सके।'
एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत राय है। वैसे इस मसले पर पार्टी को ही फैसला लेना है। लोकसभा हो या विधानसभा चुनाव हो, जनता यह जानना चाहती है कि आखिर उसका नेता कौन होगा।
मैंने पिछले 15-20 सालों की राजनीति में यही महसूस किया है।' उन्होंने कहा कि जनता अपने नेता को जानना चाहती है।
अभी कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव में ही पार्टियों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला रहा। पिछले तीस सालों से हमने तमिलनाडु में भी ऐसा देखा है।

No comments:

Post a Comment