Tuesday, December 31, 2013

2013 के 13 रंग जिसमें हैं खुशी और गम

2013 के 13 रंग जिसमें हैं खुशी और गम

महाकुंभ का महाआगाज

महाकुंभ का महाआगाज

साल की शुरुआत महाकुंभ के आगाज के साथ भी हुई। देश और दुनिया के सबसे बड़े मेले ने खूब चर्चा बटोरी। करोडों लोगों ने गंगा में आस्‍था की डुबकी लगाई। हालांकि बेहद शांतिपूर्ण कहे जाने वाले इस महाकुंभ की विदाई होते होते एक दाग भी लग गया। यहां मची एक भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी।
1 of 13

No comments:

Post a Comment