Tuesday, December 31, 2013

100 रुपए के कफन के लिए हुआ कत्ल

man murdered for 'kafan' in surat
कफन के लिए कत्ल? सुनने और पढ़ने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह सच है। क्योंकि कत्ल करने वाले और हत्या का‌ शिकार हुआ शख्स दोनों की रोजी-रोटी कफन से ही़ जुड़ी हुई है।
सूरत के महिधारपुर में महेशगिरि धीरजगिरि का शव पुलिस को मिला। जांच में पता चला कि उसके सिर को कुचल कर हत्‍या की गई है। पुलिस ने जब स्‍थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि दिनेश पटेल ने उसकी हत्या की है।
बड़ी बहन से रेप, ‌‌फिर छोटी बहन का कत्‍ल
टीओआई के अनुसार, पुलिस ने बताया कि दिनेश पटेल श्मशान के बाहर भीख मांगता है। वह और अन्य भिखारी शवों के कफन को उनके रिश्तेदारों से मांग लेते हैं और फिर उसे बेच देते हैं।
जब 'खूनी' कोठी से निकले बच्चों के कंकाल
ऐसे ही दिनेश पटेल ने एक कफन 100 रुपए में महेशगिरि को बेच दिया और कई हफ्ते से उससे पैसे मांग रहा था। इसी बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया और दिनेश पटेल ने महेशगिरि के सिर पर पत्‍थर मार दिया। इलाज के दौरान महेशगिरि की मौत हो गई।
पुलिस का मानना है कि महेशगिरि काफी समय से दिनेश पटेल से कफन खरीदता था। बाद में पटेल महेशगिरि को कफन देकर बाद में पैसे लेने लगा होगा।
वह समय पर दिनेश पटेल को पैसे नहीं दिए जिस पर उसने हमला कर दिया। वे कफन फूटपाथ पर गुजर बसर करने वाले लोगों को बेच दिया जाता था।

No comments:

Post a Comment