जानिए, केजरीवाल के मुफ्त पानी के तोहफे की हकीकत
वादा पूरा, लेकिन फायदा अधूरा
आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को अपना पहला चुनावी वादा पूरा करते हुए हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देने का ऐलान किया। यह फैसला नए साल के पहले दिन से लागू होगा और अगर कोई पानी इस्तेमाल करने में यह सीमा लांघता है, तो दर में सीधा दस फीसदी का इजाफा होगा।
लेकिन इसमें एक खेल भी है। और मुफ्त पानी की सौगात में बड़ा खेल शामिल है। अगर कोई मुफ्त पानी की सीमा से आगे निकलता है, भले वह एक लीटर क्यों न हो, तो नई दर के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई परिवार महीने में 21 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करता है, तो बिल 21 हजार लीटर का बनेगा, न कि सिर्फ एक हजार लीटर का।
इसके अलावा अनधिकृत कॉलोनी और झुग्गियों में रहने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में होने के बावजूद जिन्हें दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा, वे भी इस बोनस से वंचित रहेंगे। जिन्हें पानी बल्क में मिलेगा, उन्हें भी इसका सीधा फायदा नहीं मिल पाएगा।
लेकिन इसमें एक खेल भी है। और मुफ्त पानी की सौगात में बड़ा खेल शामिल है। अगर कोई मुफ्त पानी की सीमा से आगे निकलता है, भले वह एक लीटर क्यों न हो, तो नई दर के हिसाब से भुगतान करना होगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर कोई परिवार महीने में 21 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करता है, तो बिल 21 हजार लीटर का बनेगा, न कि सिर्फ एक हजार लीटर का।
इसके अलावा अनधिकृत कॉलोनी और झुग्गियों में रहने वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क में होने के बावजूद जिन्हें दिल्ली जल बोर्ड का पानी नहीं मिल रहा, वे भी इस बोनस से वंचित रहेंगे। जिन्हें पानी बल्क में मिलेगा, उन्हें भी इसका सीधा फायदा नहीं मिल पाएगा।
1 of 5
आगे पढ़ें >> आधी से ज्यादा दिल्ली की प्यास कब बुझेगी
No comments:
Post a Comment