
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन आज मुंबई में कर दिया गया। युवराज सिंह को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारतीय क्रिकेट टीम दौरे पर पांच वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत 19 जनवरी को वनडे मैच से होगी जबकि समापन 14 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से होगा।
वनडे सीरीज के लिए आलराउंडर युवराज को बाहर कर दिया गया है। जबकि तेज गेंदबाज इश्वर पांडे और वरुण आरोन की टीम इंडिया में वापसी हुई है।
जबकि आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को पहली बार नीली जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है।
भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इस दौरे के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली है।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था, "न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन यहां बीसीसीआई के मुख्यालय में मंगलवार को किया जाएगा जिसके लिए बैठक सुबह 12:30 बजे होगी।"
इस साल वनडे में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही थी लेकिन अंत में उसे दक्षिण अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह टेस्ट में भी उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाना पड़ा।
No comments:
Post a Comment